रामनगर, : कार्बेट नेशनल पार्क के नाम पर एक बार फिर फ्रॉड शुरू हो गया है। मिलती जुलती वेबसाइट और फेसबुक पेज बनाकर पर्यटकों को ठगने की कोशिश की जा रही है। हाल ही में एक ऐसा ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जिसमें ढिकाला फारेस्ट लाज जिम कार्बेट के नाम पर फेसबुक पेज बनाया गया है और ढिकाला ओल्ड एफआरएच की फोटो डालकर पर्यटकों को बुकिंग के लिए आफर किया जा रहा है। मामला सामने आने के बाद कार्बेट प्रशासन सक्रिया हो गया है। ऐसी पेज और वेबसाइटों को चिन्हित किया जा रहा है। कार्बेट पार्क ने डे विजिट और नाइट स्टे के लिए पर्यटकों को एडवांस ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा दी है। पर्यटक विभाग की वेबसाइट पर घर बैठे ही बुकिंग कर सकते हैं। लेकिन कई लोग कार्बेट के नाम से मिलती जुलती वेबसाइट व एफबी पेज बनाकर कार्बेट के नाम व फोटो का सहारा लेकर पर्यटकों के साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं।कार्बेट के नाम से कई वेबसाइट व फेसबुक संचालित होने से पर्यटक भी असमंजस में रहते हैं। ऐसे में कई पर्यटक इनके झांसे में फंसकर इनसे संपर्क कर लेते हैं। कई बार रामनगर कोतवाली में पर्यटकों द्वारा ठगी के मामले भी सामने आ चुके हैं। कार्बेट टाइगर रिजर्व की अधिकृृत वेबसाइट केवल www.corbettonline.uk.gov.in है। इसके अलावा कार्बेट के नाम से जो बुकिंग की कार्रवाई कर रहे हैं।