हल्द्वानी : सरकारी तेल कंपनियों ने सोमवार को पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं। हल्द्वानी में आज भी कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। हल्द्वानी में डीजल 87.31 प्रति लीटर तो प्रेट्रोल 93.99 प्रति लीटर बिक रहा है। संभावना जताई जा रही है कि इलेक्शन के बाद और रुस यूक्रेन युद्ध के बीच पेट्रोलियम कंपनिया रेट बढ़ा सकती हैं, लेकिन फिलहाल कीमतों में कोई इजाफा नहीं हुआ है। थोक उपभोक्ताओं के लिए डीजल कीमतों में 25 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। थोक ग्राहकों को बिक्री वाला डीजल अब 25 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में 40 प्रतिशत के उछाल के बाद यह कदम उठाया गया है। हालांकि, पेट्रोल पंपों के जरिये बेचे जाने वाले डीजल की खुदरा कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। सरकारी तेल कंपनियों ने आज लखनऊ, जयपुर, गुरुग्राम जैस राज्यों की राजधानियों में तेल कीमतों में बदलाव किया है। नोएडा में जहां पेट्रोल महंगा हुआ है तो लखनऊ में यह कल के मुकाबले सस्ता बिक रहा। तेल कंपनियों ने करीब चार महीने से महानगरों में पेट्रोल-डीजल कीमतों में कोई फेरबदल नहीं किया। बावजूद इसके मुंबई में पेट्रोल सबसे महंगा 110 रुपये प्रति लीटर के आसपास बिक रहा है।हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह 6 बजे से ही नए रेट लागू हो जाते हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है। यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल के दाम इतने अधिक दिखाई देते हैं।