आज पूरे उत्तराखंड में मिले 1333 कोरोना संक्रमित

देहरादून डेस्क। उत्तराखंड में रोजाना कोरोना के आंकड़ों में वृद्धि होती जा रही है। आज प्रदेश में 1333 नए मरीज सामने आए हैं। इससे पूर्व गत दिवस 1233 मरीज आए थे। आज 243 मरीज स्वस्थ हुए हैं, जबकि आठ मरीजों की मौत हुई है।

आज जारी हैल्थ बुलेटिन के अनुसार आज सर्वाधिक देहरादून में 582 मरीज आए हैं, जबकि हरिद्वार में 386, नैनीताल में 122, ऊधमसिंहनगर में 104 नए मामले आए हैं। इसके अलावा रुद्रप्रयाग में पांच, अल्मोड़ा में 11, बागेश्वर आठ, चमोली नौ, चंपावत सात, पौड़ी गढ़वाल में 49, पिथौरागढ़ दो, टिहरी गढ़वाल में 44 व उत्तरकाशी जिले से चार लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है।

इस प्रकार प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा अब 108812 पर पहुंच गया है, जबकि 97887 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। प्रदेश में अब तक 1760 लोगों ने इस दौरान अपनी जान गंवाई है। सक्रिय मरीजों की संख्या 7323 पर पहुंच गई है। प्रदेश में अब कोरोना मरीजों की रिकवरी दर 89.96 प्रतिशत है।


जिस प्रकार प्रदेश में रोजाना कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, ऐसे में दो गज की दूरी मास्क है जरूरी का फार्मूला अपनाकर ही स्वयं और दूसरों की जान बचाने में योगदान दिया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *