फ्लिपकार्ट होलसेल ने ग्रोसरी कारोबार के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर मजबूत कर किराना, एमएसएमई के लिए अपनी प्रतिबद्धता को किया पुख्ता

देहरादून डेस्क। भारत में विकसित फ्लिपकार्ट ग्रुप के डिजिटल बी2बी मार्केट प्लेस फ्लिपकार्ट होलसेल ने आज घोषणा की कि किराना व्यापारियों व सूक्ष्म-लघु-मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) की वृद्धि एवं समृद्धि हेतु अपनी प्रतिबद्धता को और पुख्ता करते हुए उसने सप्लाई चेन इंफ्रास्ट्रक्चर को और ज्यादा मजबूत बनाया है एवं रोजगार के अवसरों में इजाफा किया है। फ्लिपकार्ट होलसेल जो पिछले वर्ष फैशन श्रेणी के साथ आरंभ हुआ था अब अपने ऐप पर किराने का सामान भी उपलब्ध करा रहा है जिसका लक्ष्य टेक्नोलॉजी के जरिए किराना कारोबारियो व छोटे दुकानदारों के हाथों में उत्पादों की विस्तृत रेंज पहुंचाना है। 
इस ऐप का इस्तेमाल करते हुए खुदरा विक्रेता बुनियादी खाद्य पदार्थ, पर्सनल केयर, पेय, सफाई व धुलाई, स्नैक्स व बिस्किट एवं पैकेज्ड फूड उत्पाद ऑर्डर कर सकेंगे। एचयूएल, पीएंडजी, कोका-कोला, पैप्सी, आईटीसी, नेस्ले, डाबर आदि अग्रणी कंपनियों के 350 से अधिक ब्रांड इस ऐप पर उपलब्ध होंगे।
देवेन्द्र सिंह, अतिरिक्त प्रधान सचिव, कृषि, जन स्वास्थ्य व सिंचाई, हरियाणा सरकार ने कहा, ’’हरियाणा ने व्यापार करना आसान बनाने की दिशा में उल्लेखनीय कार्य किया है, यहां विश्वस्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर है, यहां कई बड़ी भारतीय ववैश्विक कंपनियों के मुख्यालय हैं तथा फ्लिपकार्ट ग्रुप के साथ हरियाणा का बहुत लंबा रिश्ता रहा है। गुरुग्राम में यह फुल फिलमेंट सेंटर हरियाणा के लोगों के लिए नई नौकरियां और अवसर उत्पन्न करेगा तथा फ्लिपकार्ट होलसेल पर ग्रोसरी के लांच से किराना व्यापारियों को मदद मिलेगी जो कि हमारे राज्य व राष्ट्र की जीवन रेखा हैं, और वे डिजिटल तकनीक से लाभान्वित होंगे। हमें प्रसन्नता है कि फ्लिपकार्ट ग्रुप ने निवेश के लिए एक बार फिर हमारे राज्य को चुना है और हम आने वाले समय में परस्पर लाभकारी संबंधों के लिए आशावान हैं।’’
आदर्श मेनन, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट व हैड फ्लिपकार्ट होलसेल ने कहा, ’’अपने प्लैटफॉर्म पर ग्रोसरी कैटेगरी को शामिल करने पर हम बहुत उत्साहित हैं। हमें यकीन है कि किराना व्यापारियों और छोटे दुकानदारों के लिए यह एक गेमचेंजर साबित होगा क्योंकि अब उन्हें टेक्नोलॉजी की ताकत मिल रही है जिससे वे बड़ी सुविधा के साथ सामान ऑर्डर कर सकेंगे और अपना कारोबार बढ़ा सकेंगे। इस लांच के साथ हम एमएसएमई सप्लायरों को भी बलदेंगे तथा क्षेत्रीय ग्रोसरी ब्रांडों को अपने देशव्यापी सप्लाई चेन इंटिग्रेशन के जरिए प्रोत्साहित करेंगे। हमारे बैस्टप्राइस कैश-ऐंड-कैरी कारोबार के व्यापक मर्चेंडाइजिंग अनुभव और ब्रांड रिलेशन शिप का फायदा उठाते हुए, हमें विश्वास है कि फ्लिपकार्ट होलसेल, भारत के रिटेल ईकोसिस्टम की रीढ कहे जाने वाले, किराना और सूक्ष्म-लघु-मध्यम उद्यमों की वृद्धि एवं समृद्धि में उत्प्रेरक सिद्ध होगा।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *