विधायक सौरभ बहुगुणा ने की भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात

देहरादून। विधायक सौरभ बहुगुणा ने दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भारत के वरिष्ठ सदन राज्यसभा के सांसद जगत प्रकाश नड्डा से शिष्टाचार भेंट की। लगातार दूसरी बार सितारगंज सीट से विधायक बने सौरभ बहुगुणा ने भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार जताया। इस दौरान जेपी नड्डा ने दोबारा विधायक चुने जाने पर सौरभ बहुगुणा को बधाई दी। विधायक सौरभ बहुगुणा ने बताया कि शिष्टाचार भेंट थी। उन्होंने भाजपा के शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया। इस अवसर पर उन्होंने कहा की आपके मार्गदर्शन में हम ‘सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास-सबका प्रयास’ के मंत्र के अनुरूप लोक कल्याण के पथ पर सतत बढ़ते रहेंगे।

भाजपा प्रत्याशी सौरभ बहुगुणा रुद्रपुर से सितारगंज तक विजयी जुलूस निकाला। इस दौरान बरा, कठंगरी, सिसैया और नगर में जोरदार स्वागत किया गया।कार्यकर्ताओं ने नगर के मुख्य चौराहे पर आतिशबाजी कर मिष्ठान वितरित किया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्य चौराहे पर आतिशबाजी कर हर्ष जताया। मिठाई बांटकर एक दूसरे को बधाई दी। कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर एक दूसरे को अबीर गुलाल से सराबोर किया। नगरवासियों को जीत की बधाई दी। वहां भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय सलूजा, अनिल गुप्ता, सुखबीर सिंह बेदी, सुरेश जैन, धर्मा देवी, रीता सक्सेना, प्रिंस गुप्ता, सौरभ सिंघल, संदीप गुप्ता, मोहित गर्ग, उमाशंकर रस्तोगी आदि थे।

 लगातार दूसरी बार विधानसभा चुनाव जीतने के बाद शक्तिफार्म पहली बार यहां पहुंचने पर समर्थकों ने विधायक सौरभ बहुगुणा का जोरदार स्वागत किया। ढोल, नगाड़े और बाजे-गाजे के साथ विभिन्न गांवों में रैली निकालकर सौरभ ने लोगों का आभार जताया। अरविंदनगर, राजनगर, निर्मलनगर, गुरुग्राम, बसगर, तिलियापुर, पिपलिया, देवनगर, बैकुंठपुर, गोविंदनगर, रूदपुर, सुरेंद्रनगर, टैगोरनगर आदि गांव में निकली रैली में शामिल सैकड़ों समर्थक नाचते-गाते चल रहे थे। समर्थकों ने एक-दूसरे को गुलाल से सराबोर कर खुशी मनाई। विधायक सौरभ ने कहा कि जनता ने उन्हें पुन: आशीर्वाद देकर सेवा करने का मौका दिया है। वह बिना भेदभाव के विकास कार्य करेंगे। वहां मंडल अध्यक्ष कार्तिक राय, डीसीबी अध्यक्ष योगेंद्र रावत, मंडी समिति उपाध्यक्ष रविंद्र विश्वास, संजय बछाड़, विधान दास, राजेंद्र डसीला, मयंक अग्रवाल, देबू मंडल, प्रशांत मंडल, दीपांशु रावत, शिखा हालदार, नारायण सरदार, गोपाल सरकार, केपी मंडल आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *