ट्रूकॉलर ने भारत के लोगों को परेशानी और धोखाधड़ी से बचाने के वादे पर खरा उतरते हुए अपने दमदार ब्रांड कैंपेन की शुरुआत की

देहरादून। पूरी दुनिया में संचार के सबसे बड़े प्लेटफॉर्म, ट्रूकॉलर ने आज एक अहम संदेश को लोगों तक पहुंचाने के लिए अपने नए कैंपेन की शुरुआत की है। ट्रूकॉलर और द वोम्ब ने इस कैंपेन का कॉन्सेप्ट तैयार किया है जिसमें भारत और यहाँ के लोगों की मूल भावना को दर्शाया गया है। इन फिल्मों के जरिए हमने ‘लाल रंग’ के उपयोग के बारे में दर्शकों के दिलो-दिमाग पर अपनी छाप छोड़ने की एक छोटी-सी कोशिश की है।

इस संदेश को अत्यंत सहज और बेहद असरदार बनाने वाली बात यह है कि, जब धोखाधड़ी/बेवजह परेशानी से संबंधित फोन कॉल को दर्शाने के लिए लाल रंग का उपयोग किया जाता है, तो यह बड़ी आसानी से लोकप्रिय कहावत – ‘बुरी नज़र वाले तेरा मुँह काला’ से जुड़ जाता है। इस कैंपेन का उद्देश्य ऑनलाइन संचार की दुनिया को सभी के लिए सुरक्षित बनाना है। कारी कृष्णमूर्ति, चीफ कमर्शियल ऑफिसर, ट्रूकॉलर, ने कहा, “भारतीय संस्कृति की जड़ें बहुत गहरी हैं, साथ ही हमारी परंपराएं और रीति-रिवाज भी बेहद मजबूत मान्यताओं पर आधारित हैं। अपने इस कैंपेन के जरिए, हमने न लोगों द्वारा सामना की जाने वाली बेवजह परेशानी/धोखाधड़ी की समस्या की जड़ को दर्शाने का प्रयास किया है, बल्कि हमने यह दिखाने की भी कोशिश की है कि समुदाय की सामूहिक प्रतिक्रिया और स्पैम मार्किंग से इस तरह के फर्जी कॉल कैसे लाल रंग में नज़र आते हैं।

नवीन तलरेजा, सह-संस्थापक, द वोम्ब , ने कहा, “ट्रूकॉलर बीते सात सालों से भारत में अपना काम कर रहा है और इसने महिलाओं तथा बुजुर्गों पर विशेष ध्यान देते हुए स्मार्टफोन की बुनियादी कार्यक्षमता को सुरक्षित बनाने में अहम योगदान दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *